अज्ञात वाहन की ठोकर से रिटायर्ड आर्मी जवान की गयी जान
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के मुस्सी-बीर्रा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धिनधोरबिगहा गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी के जवान रविंद्र यादव बताये जाते हैं.
मखदुमपुर
. पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के मुस्सी-बीर्रा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धिनधोरबिगहा गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी के जवान रविंद्र यादव बताये जाते हैं. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार धिनधोरबिगहा गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी के जवान रविंद्र यादव अपने साइकिल से मखदुमपुर बाजार आए थे, जो सोमवार की देर शाम साइकिल से अपने घर धिनधोरबिगहा लौट रहे थे, तभी मुस्सी-बीर्रा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गए. घायल जवान को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. वहीं घायल जवान की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार की सुबह मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है. वहीं जवान की मौत की बाद धिनधोरबिगहा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत जवान के 6 बच्चे हैं जिसमें पांच लड़की एवं एक लड़का है. वहीं उसे दो बच्चों की अभी शादी भी करनी बाकी रह गयी थी. मखदुमपुर थाना परिसर में पुत्री व पुत्र शव में लिपटकर विलाप कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है