14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के प्रगति की हुई समीक्षा

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सात निश्चय योजना, सात निश्चय पार्ट- 8, सोलर लाइट योजना, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गयी. बैठक में सर्वप्रथम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की गयी,

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सात निश्चय योजना, सात निश्चय पार्ट- 8, सोलर लाइट योजना, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गयी. बैठक में सर्वप्रथम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की गयी, रैंकिंग में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने इस अति महत्वपूर्ण योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने के कारण रोष जताया है. उनके द्वारा प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र को निर्देशित किया गया कि जिस भी कॉलेज, महाविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में जाते हैं. उसका लाइव लोकेशन फोटो उपलब्ध कराए तथा जितने भी विद्यार्थियों का आवेदन प्राप्त करते हैं, उनका पहले से ही सत्यापन करना सुनिश्चित करें ताकि बाद में सत्यापन एवं स्वीकृति में किसी तरह की समस्या न आए. बताते चले कि अब तक 8561 आवेदन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ के लिए प्राप्त हुए हैं जिसमें 6416 मामलों में स्वीकृत मिली है. बैठक में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा की गई जिसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया की हॉकरों से समन्वय स्थापित कर उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाए. साथ ही व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया. बताते चले कि इस योजना में प्राप्त कुल 18553 आवेदनों में से 17663 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है. अब तक कुल 14828 आवेदन श्रम विभाग को ऑनलाइन जिला से स्वयं सहायता भत्ता देने के लिए हस्तांतरित कर दिये गये हैं. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 28561 आवेदन जिला में प्राप्त हुए थे जिनमें से अब तक 22933 आवेदनों के विरुद्ध इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस दौरान सोलर स्ट्रीट लाइट जैसे अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गयी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राज्य के संपूर्ण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण योजना है एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में इसके अंदर आने वाली योजनाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें