चुनावी रंजिश के कारण सड़क को काट रोक दिया गया रास्ता

सदर प्रखंड के नौरू पंचायत अंतर्गत सिबलबिगहा के ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश के कारण सड़क काट रास्ता अवरूद्ध कर दिये जाने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:32 PM
an image

जहानाबाद नगर

. सदर प्रखंड के नौरू पंचायत अंतर्गत सिबलबिगहा के ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश के कारण सड़क काट रास्ता अवरूद्ध कर दिये जाने की शिकायत डीएम से किया है. इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने मामले की जांच कर सड़क बनाने की मांग किया है. ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि जिला परिषद कोष से 20 वर्ष पूर्व ही मिश्रबिगहा से सिबलबिगहा तक ईंट सोलिंग कर ग्रामीण सड़क बनी थी लेकिन चुनावी रंजिश के कारण पूर्व मुखिया द्वारा सड़क को काट कर रास्ता अवरूद्ध किया जा रहा है.

ग्रामीणों का यह भी कहना था कि रास्ता काटे जाने के बाद जब वे लोग सड़क पर मिट्टी भर कर आवागमन चालू कर रहे थे तब पूर्व मुखिया एवं उनके परिजनों द्वारा उनके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट किया गया. इससे संबंधित प्राथमिकी भी परसबिगहा थाने में दर्ज कराया गया है. ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाया है कि उन्हें आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. उनके बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित हो रहा है. ऐसे में इसकी जांच कर सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया है.

डीएम को आवेदन देने वालों में महेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, धर्मशीला देवी, गीता कुमारी, चंद्रिका यादव, लालबाबू यादव, बलिराम यादव, गनौरी यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version