18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में गोदाम में मिला सड़ा चावल, भड़के विधायक

विधायक रामबली सिंह यादव ने शुक्रवार को बिहार राज्य खाद्य निगम घोसी के गोदाम भवन को औचक निरीक्षण किया.

घोसी

. विधायक रामबली सिंह यादव ने शुक्रवार को बिहार राज्य खाद्य निगम घोसी के गोदाम भवन को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य खाद्य निगम घोसी के गोदाम में सड़ा हुआ चावल मिला, जहां सड़ा हुआ चावल देखकर आग-बबूला हो गये. विधायक ने कहा कि यही है नीतीश बाबू के न्याय के साथ विकास. उन्होंने कहा कि जो चावल जानवर नहीं खा सकता है, वह चावल डीलरों के माध्यम से जनता को दिया जा रहा है जिससे फूड प्वाइजनिंग होगा और खाने वाले लोगों की मौत हो सकती है. विधायक ने कहा कि डीलरों के माध्यम से लोगों के बीच जहर बांटा जा रहा है. विधायक ने कहा कि इसकी सूचना डीएम, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, एमओ सभी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दे दिया गया है. वरीय पदाधिकारी को बिहार राज्य खाद्य निगम घोसी के गोदाम भवन में आने से विलंब होने के कारण विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ गोदाम भवन में धरना पर ही बैठ गये. जानकारी पाकर एसडीओ राजीव रंजन सिंह, एसएफसी जीएम, एजीएम, बीडीओ सरिता कुमारी धरना स्थित गोदाम भवन में पहुंचे. धरना पर बैठे विधायक ने एसडीओ से कहा कि उचित जांच करते हुए जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक धरना पर बैठे रहेंगे. उन्होंने एसडीओ से कहा कि चावल जांच करने के लिए इतना बड़ा गोदाम में एक बुमा भी नहीं है. विधायक की बात सुनकर एसडीओ ने सड़ा हुआ चावल को देखकर चावल की जांच करते हुए त्वरित उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसडीओ द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम भवन में जांच चल रही है और विधायक भी त्वरित उचित कार्रवाई के लिए धरना पर बैठे हुए हैं. एसडीओ राजीव रंजन सिंह के द्वारा विधायक को उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद विधायक रामबली सिंह यादव ने धरना समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें