Loading election data...

आरपीएफ ने अभियान चला पांच को पकड़ा

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन के छत, पायदान व बफर पर लटक कर यात्रा करने वाले को महंगा पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:51 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन के छत, पायदान व बफर पर लटक कर यात्रा करने वाले को महंगा पड़ रहा है. ऐसे लोगों को ही आरपीएफ पकड़ कर उन पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें रेलवे कोर्ट गया भेज रहा है. रविवार को भी ऐसे पांच लोगों को पकड़ा गया जिन्हें रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इन दिनों ट्रेन के छत, पायदान तथा बफर पर लटक कर कुछ लोग यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को विशेष अभियान चलाकर पकड़ा जा रहा है. ऐसे लोग किसी भी हालत में बख्शे नहीं जायेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाएगा. आरपीएफ ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें पकड़ने में जुटा है.

चार वारंटी गिरफ्तार

कुर्था. कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अरवल एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत ननबेलेबल वारंटी कौशलेंद्र कुमार राणानगर, पंकज कुमार राणानगर, मुकेश चौधरी कुर्था व जितेंद्र कुमार को कुर्था विद्रोही चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version