आरपीएफ ने की छापेमारी, दरधा पुल से कबाड़ संचालक गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी पुल के समीप संचालित कबाड़ी दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे का जला हुआ केबल बरामद किया है. केबल बरामद होने के बाद आरपीएफ ने कबाड़ी संचालक कुतवनचक निवासी मो शफीक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:00 PM

जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी पुल के समीप संचालित कबाड़ी दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे का जला हुआ केबल बरामद किया है. केबल बरामद होने के बाद आरपीएफ ने कबाड़ी संचालक कुतवनचक निवासी मो शफीक को गिरफ्तार किया है.

आंबेडकर नगर के दो चोर गिरफ्तार रेलवे का केबल बरामद

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एके यादव ने बताया कि पटना-गया रेलखंड के कोर्ट हॉल्ट के समीप से रेलवे का केबल काट कर चोरों द्वारा बेचा गया था. केबल काटे जाने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने आंबेडकर नगर के दो चोर रंजीत तथा गोलू को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार चोरों द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया था कि केबल को जलाकर कबाड़ी में बेचा है. पकड़े गये चोरों के शिनाख्त पर आरपीएफ ने दरधा नदी पुल के समीप संचालित कबाड़ी के दुकान में छापेमारी किया तथा वहां से रेलवे का जला हुआ केबल बरामद कर लिया. केबल बरामदगी के बाद संचालक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कबाड़ी संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. आरपीएफ द्वारा बताया गया कि कबाड़ी संचालक चोरी का सामान खरीदा करता था. चोरों द्वारा पूछताछ में जब कबाड़ी का शिनाख्त किया गया तब चोरी का सामान बरामद होने पर संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version