जालसाजों ने रिटायर्ड होमगार्ड के जवान व व्यवसायी समेत तीन लोगों का 10 लाख उड़ाये
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को व्यवसायी, रिटायर्ड होमगार्ड के जवान समेत तीन लोगों के खाते से जालसाजों द्वारा 10 लाख 44 हजार रुपये गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद.
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को व्यवसायी, रिटायर्ड होमगार्ड के जवान समेत तीन लोगों के खाते से जालसाजों द्वारा 10 लाख 44 हजार रुपये गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में जहानाबाद स्थित यूनियन बैंक के समीप के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी राजू कुमार ने साइबर थाने में पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. सूचक ने बताया है कि 15, 16 एवं 17 जुलाई को पीएनबी के खाते से जालसाजों ने आइएमपीएम एवं यूपीआइ के माध्यम से 4 लाख 19 हजार रुपए की निकासी अवैध तरीके से कर ली है. वहीं 5 एवं 6 सितंबर को कुल 6 बार में 1 लाख 99 हजार रुपए की निकासी जालसाजों द्वारा अवैध तरीके से किया गया है. व्यवसायी ने बताया है कि खाते से पैसे की निकासी की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अपने पासबुक को अपडेट कराया तो देखा कि आइसीआइसीआइ बैंक एवं पीएनबी के खाते से कुल 6 लाख 18 हजार रुपए गायब हैं. इसके बाद वह साइबर थाने की पुलिस को शिकायत देकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि खाते से अवैध तरीके से पैसे की निकासी में बैंक के कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है. वहीं मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पापू गांव निवासी रिटायर्ड होमगार्ड के जवान बालकृष्ण मिश्र ने बताया है कि साइबर जालसाजों ने जून माह में उनका एटीएम बदलकर 1 लाख 49 हजार रूपये की निकासी खाते से कर ली थी, जब वह एटीएम से मखदुमपुर पैसा निकालने गये थे. इसी क्रम में जालसाजों ने उन्हें बातों में उलझा कर मखदुमपुर के पुरानी लक्ष्मी नगर स्थित पीएनबी के एटीएम में उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल लिया और एचडीएफसी बैंक स्थित खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपये गायब कर दिया. तीसरा जालसाजी का मामला शकुराबाद थाना क्षेत्र के गप्पोचक के रहने वाले व्यवसायी की पत्नी से जुड़ा है. इस संदर्भ में गप्पोचक के रहने वाले अमरेंद्र कुमार ने साइबर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरी पत्नी पिंकी कुमारी जिनका खाता पंजाब नेशनल बैंक रतनी में है एवं उनके खाते से 6 सितंबर को मेरे मोबाइल पर 2 लाख 77 हजार 500 रुपए के निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ. पैसे निकासी का मैसेज मिलते ही वह तत्काल दौड़े-भागे बैंक पहुंचे एवं बैंक के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद खाते से अवैध रूप से पैसे निकासी के संदर्भ में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है