50 हजार का इनामी गार्ड तिवारी गिरफ्तार
जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को एसटीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से छिनतई व झपटमारी कर बैग सहित रुपये उड़ाने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद. जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को एसटीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से छिनतई व झपटमारी कर बैग सहित रुपये उड़ाने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले के लालगंज थाना अंतर्गत रसूलपुर का रहने वाला गार्ड तिवारी बताया जाता है जिसे पुलिस ने गांधी मैदान के इलाके से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झपटमार गिरोह का सरगना गार्ड तिवारी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जिले में घूम रहा है. सूचना के के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया गया. एसडीपीओ ने बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए एसटीएफ एवं तकनीकी सेल के अलावे नगर थाने की पुलिस को लगाया गया, जिसमें गांधी मैदान इलाके से अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बैंक से रुपया निकालने वाले लोगों को बनाता था निशाना : एसडीपीओ ने बताया कि झपटमारी एवं छिनतई की घटना को अंजाम देने में माहिर तिवारी गैंग के सरगना को काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. सरेराह लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने में शातिर अपराधी पर जिले में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि लूटे गये पैसे से घर खरीदता था एवं बचे पैसे को अय्याशी करने में खर्च करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है