Jehanabad News : सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में लगा था ताला, डॉक्टर मिले गायब
सदर अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी से फरार रहने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित पीकू वार्ड में ताला लगा हुआ था, जबकि वहां दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगी थी.
जहानाबाद. सदर अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी से फरार रहने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित पीकू वार्ड में ताला लगा हुआ था, जबकि वहां दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगी थी. पीकू वार्ड बंद रहने के कारण वहां बच्चों का इलाज नहीं मिल पा रहा था. मोहित कुमार नामक एक बच्चे को लेकर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर को नहीं देखकर परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों ने डॉक्टर नहीं रहने की सूचना जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय को दी. डीएम ने तुरंत सिविल सर्जन को अस्पताल जाकर निरीक्षण करने और वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पीकू वार्ड में किसी डॉक्टर को नहीं पाया. इसके बाद उक्त मरीज का इलाज इमरजेंसी के डॉक्टर से कराया गया. सिविल सर्जन ने इसके बाद पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और इमरजेंसी सहित सभी वार्डों में डॉक्टर और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीकू वार्ड में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर डॉ जयकिशोर प्रसाद और डॉ मदनजीत कुमार की ड्यूटी लगी थी. दोनों डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सदर अस्पताल के सारे चिकित्सक और कर्मियों से अपनी ड्यूटी पर रोस्टर के अनुसार मौजूद रहने का निर्देश दिया और कहा कि अगर कोई भी ड्यूटी में कोताही करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सदर अस्पताल में आये दिन डॉक्टर के नहीं रहने की सूचना मिलती है. जब कभी पेशेंट को जब डॉक्टर का इलाज नहीं मिलता तो वे लोग हंगामा करने लगते हैं. पिछले दिनों प्रसूति विभाग में लेडी डॉक्टर अनुपस्थित थी. डीएम ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन सहित सभी वरीय पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है, बावजूद इसके आये दिन सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी से चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है