स्कूली वैन ने बाइक सवार बाप बेटी को रौंदा, बेटी की गयी जान
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले के निकट सोमवार की दोपहर में एक स्कूली वैन ने सामने से आ रही बाइक पर सवार पिता-पुत्री को रौंद डाला. इस घटना में दो वर्षीय बच्ची सूफी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले के निकट सोमवार की दोपहर में एक स्कूली वैन ने सामने से आ रही बाइक पर सवार पिता-पुत्री को रौंद डाला. इस घटना में दो वर्षीय बच्ची सूफी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे मो असलम गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जाफरगंज निवासी मो असलम किराना दुकान चलाते हैं. उनका दुकान में कुछ सामान घट गया था जिसे लाने के लिए वह जहानाबाद जा रहे थे. बच्ची रो रही थी, इसलिए उन्होंने अपने दो साल की बेटी सूफी को भी बाइक पर बिठा लिया. सामान लेकर जब वह जहानाबाद बाजार से अपने घर जाफरगंज लौट रहे थे तभी गौरक्षणी के निकट सामने से आ रहे स्कूली वैन विंगर ने दोनों बाप-बेटी को कुचल डाला और दूर तक घसीटते हुए लेते चले गये. आसपास के लोगों ने खदेड़ा जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तब तक बाइक पर सवार दो वर्षीय बच्ची सूफी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने विंगर में फंसे मो असलम को किसी प्रकार निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने स्कूली वैन के ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गयी. पुलिस लोगों के चंगुल से वैन ड्राइवर को छुड़ाकर अपने साथ ले गयी. इधर, आक्रोशित लोगों ने धनगावां-जहानाबाद पथ को घटनास्थल पर जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक इस पथ पर आवागमन बंद रहा. बाद में नगर थाने की पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को हटाया जा सका. इसके बाद इस पथ पर आवागमन शुरू हुआ. इधर, घटना के बाद जाफरगंज मुहल्ले में मातम छाया हुआ है. पीड़ित परिवार के घर सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है