सड़क निर्माण कंपनी के ट्रैक्टर से टकराया स्कूटी सवार, जख्मी
जिले के वभना शकुराबाद पथ पर मंगलवार की शाम सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के ट्रैक्टर से स्कूटी सवार टकरा गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति नदौल का रहने वाला मो नदीम बताया जाता है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो नदीम एक निजी व्यवसाय से जुड़ा है
जहानाबाद. जिले के वभना- शकुराबाद पथ पर मंगलवार की शाम सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के ट्रैक्टर से स्कूटी सवार टकरा गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति नदौल का रहने वाला मो नदीम बताया जाता है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो नदीम एक निजी व्यवसाय से जुड़ा है, जो पलंबर का माल सप्लाई करता है. उसने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह कुर्था से माल सप्लाई कर जहानाबाद की तरफ लौट रहा था. इसी क्रम में अमैन गांव के समीप सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. एक तरफ सड़क पर बड़ा हाईवा और सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले अलकतरायुक्त पदार्थ को लेवल करने वाला मशीन लगा हुआ था, जबकि दूसरे तरफ सड़क साफ करने को लेकर ट्रैक्टर में लगे प्रेशर मशीन खड़ी थी. इसी क्रम में अंधेरा होने के कारण प्रेशर मशीन में उनका स्कूटी टकरा गया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और दुर्घटनाग्रस्त हो गए. यात्री दुर्घटना के लिए सड़क निर्माण एजेंसी को दोषी मान रहे थे. उनका कहना था कि अंधेरा होने के बाद सड़क निर्माण करने वाले एजेंसी को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड या फिर दूर में बैरिकेडिंग कर कार्य करना चाहिए था, ताकि सड़क से गुजरने वाले लोग सचेत रहें, लेकिन स्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखा, जिसके कारण मेरे साथ हादसा हुआ. पीड़ित ने बताया है कि दुर्घटना होने से उनकी स्कूटी को भी काफी क्षति पहुंची है.