श्रद्धालुओं के ऑटो में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, आठ घायल

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर मई गुमटी के समीप वाणावर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में स्कार्पियो ने ठोकर मार दी जिसमें ड्राइवर समेत आठ लोग घायल हो गए

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:42 PM

जहानाबाद.

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर मई गुमटी के समीप वाणावर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में स्कार्पियो ने ठोकर मार दी जिसमें ड्राइवर समेत आठ लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के पाठकबिगहा गांव से ऑटो पर सवार होकर सात लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए वाणावर गए थे. वहां से दर्शन कर लौट के दौरान पटना-गया एनएच 83 पर मई हाल्ट के समीप स्कार्पियो ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी जिसके कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस पर सवार चालक समेत सभी लोग घायल हो गये.

स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए जहानाबाद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में खुशबू कुमारी, आदित्य कुमार, अंशु कुमार, आशा कुमारी, अनुराग कुमार, पूजा कुमारी और अनुष्का कुमारी और ऑटो का चालक शामिल हैं. इनमें से अंशु कुमार और आशा कुमारी की हालत नाजुक बताई जाती है. दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version