profilePicture

स्काउटिंग-गाइडिंग प्रशिक्षण से आदर्श नागरिक का होता है निर्माण : प्रिंस

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जिला आयुक्त (गाइड) ज्योति मणि की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग आंदोलन को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने में हम सभी अपना योगदान दें,

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:05 PM
an image

जहानाबाद सदर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जिला आयुक्त (गाइड) ज्योति मणि की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग आंदोलन को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने में हम सभी अपना योगदान दें, ताकि छात्र-छात्राएं और युवा वर्ग विकास-विश्वास के पथ पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. वहीं मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस ने उपस्थित स्काउट-गाइड के पदाधिकारी को डायरी और कैलेंडर देकर स्वागत करते हुए कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग प्रशिक्षण से आदर्श नागरिक का निर्माण होता है. वहीं 22 फरवरी को बेडेन पावेल की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर स्काउटिंग-गाइडिंग क्रियाशीलन में सहयोग करने वाले शिक्षक शिक्षिका, प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर हरिशंकर कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार के साथ दर्जनों सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version