चोरी का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी दुकानदार को पूछताछ के बाद छोड़ा
नगर थाने की पुलिस ने चोरी के लोहा एवं शटर बेचने वाले दो शातिर चोर को सोमवार को जेल भेज दिया है. वहीं हिरासत में लिए गए कबाड़ी दुकान संचालक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है,
जहानाबाद नगर. थाने की पुलिस ने चोरी के लोहा एवं शटर बेचने वाले दो शातिर चोर को सोमवार को जेल भेज दिया है. वहीं हिरासत में लिए गए कबाड़ी दुकान संचालक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, जिस पर जान-बूझकर चोरी का लोहा खरीदने का आरोप लग रहा था. लेकिन घंटों पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए कबाड़ी दुकान संचालक को दूसरे दिन सोमवार को छोड़ दिया गया. कबाडी दुकान संचालक अरवल मोड़ के समीप का रहने वाला बताया जाता है जिसके पास में ही कबाड़ी की दुकान है. बताते चलें कि बीते दिन नगर थाना क्षेत्र के वभना के रहने वाले दो शातिर चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया था, जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो चोरी का माल खपाने वाला कबाड़ी दुकान संचालक का नाम बताया था. गौरतलब हो कि नया टोला के विकास कुमार के घर के आगे रखे पुराने शटर के लोहे चोरी कर शातिर चोर पास ही के एक कबाड़ी दुकान में बेच दिया था. चोरों की कारिस्तानी घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. पूछताछ के बाद नगर थाने की पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार को भी जेल भेजना की बात कही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है