पहले चरण के चुनाव के लिए स्क्रूटनी समाप्त, तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होना है. प्रथम चरण में सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड में चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर को ही समाप्त हो गया था. शनिवार को स्क्रूटनी का कार्य भी संपन्न हो गया है.
जहानाबाद नगर. जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होना है. प्रथम चरण में सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड में चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर को ही समाप्त हो गया था. शनिवार को स्क्रूटनी का कार्य भी संपन्न हो गया है. स्क्रूटनी के क्रम में सुरंगापुर पैक्स से एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ है. इसका कारण अभ्यर्थी सह सदस्य रहने के कारण हुआ है. जबकि सुरंगापुर से ही सदस्य के तीन नामांकन रद्द हुआ है. रद्द होने का कारण सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रुपये नामांकन की राशि था. जबकि निर्धारित राशि का एनआर नहीं रहने के कारण नामांकन रद्द हुआ है. वहीं सिकरिया पैक्स में एक नामांकन रद्द हुआ है. जबकि जामुक पैक्स में दो नामांकन रद्द हुआ है. दोनों पैक्सों में सह सदस्य होने के कारण नामांकन रद्द हुआ है. स्क्रूटनी के बाद सदर प्रखंड के 13 पैक्सों के लिए 192 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिए 42 तथा शेष सदस्य पद के लिए प्रत्याशी हैं. वहीं काको प्रखंड के 14 पैक्स के लिए भी स्क्रूटनी का कार्य संपन्न हो गया है. स्क्रूटनी के बाद जो प्रत्याशी मैदान में बचे हैं उनमें जिन्हें अपना नाम वापस लेना होगा वे 19 नवंबर को नाम वापस ले सकते हैं. उसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा. जबकि 26 नवंबर को मतदान होगा तथा 27 को मतों की गिनती होगी. इधर तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले के रतनी फरीदपुर तथा मखदुमपुर पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गया है. नामांकन 18 नवंबर तक चलेगा. 19 और 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होगा तथा 29 नवंबर को मतदान होगा. रतनी फरीदपुर प्रखंड के 12 पैक्स तथा मखदुमपुर के 20 पैक्स का चुनाव होना है. नामांकन के पहले दिन रतनी फरीदपुर प्रखंड में 27 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है. वहीं मखदुमपुर प्रखंड में 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है