मारपीट और फायरिंग मामले में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज

शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर फिर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक तरफ से दर्ज प्राथमिकी में सूचक योगेंद्र कुमार ने अपने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 16 दिसंबर को मेरे भतीजा कुंदन कुमार के साथ गांव के ही सुजीत कुमार, शैलेश प्रसाद शाही सहित चार लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:58 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर फिर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक तरफ से दर्ज प्राथमिकी में सूचक योगेंद्र कुमार ने अपने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 16 दिसंबर को मेरे भतीजा कुंदन कुमार के साथ गांव के ही सुजीत कुमार, शैलेश प्रसाद शाही सहित चार लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था, जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुनः 18 दिसंबर को सत्यम कुमार, शैलेश प्रसाद शाही, सुजीत कुमार सहित आठ लोगों द्वारा घात लगाकर मेरे दो बेटे राजीव कुमार, अरुनिश कुमार के साथ मेरे भतीजे श्याम कुमार व कुंदन कुमार के साथ मारपीट किया गया. मैं सीएमएस सिक्योरिटी वैन पर गार्ड का काम करता हूं. मैं अपने काम पर जहानाबाद में था, तभी मुझे घर से सूचना मिला कि उपरोक्त लोग बेटे व भतीजे के साथ मारपीट कर रहे हैं. मैं सूचना पाते ही अपने लाइसेंसी बंदूक के साथ गांव पर आया, वैसे ही उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे बंदूक छीनने व मुझे जान से मारने की नीयत से खदेड़ने लगे, तभी अपना बचाव करने के उद्देश्य से आत्मरक्षार्थ मैंने एक फायर किया तो वे लोग रूके तो मैं इसकी सूचना थाने को दी.

घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुझे अपने साथ थाने पर लेकर आयी तथा मेरे घायल बेटे व भतीजे को भी थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद भेजा गया, वहां से विशेष इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. इधर, दूसरे पक्ष से सुजीत कुमार के आवेदन पर कुंदन कुमार, राजीव रंजन छोटू कुमार व वीरेंद्र शर्मा के द्वारा मारपीट करने के साथ-साथ घर में घुसकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने कान का बाली छीन लेने सहित बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में दो लोगों को रखा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट व फायरिंग करने की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बंधन बैंक के प्रबंधक की मौत के मामले में केस दर्ज

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित मखदुमाबाद में बीते दिन बंधन बैंक के मैनेजर अभिजीत कुमार की संदेहास्पद मौत के मामले में नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कंकड़बाग विद्या पूरी मुहल्ले के रहने वाले मृतक के पिता सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह मूल रूप से सारण जिले के गडखा थाना अंतर्गत श्रीपाल बसंत गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 12 दिसंबर की सुबह सूचना मिली कि मेरे 40 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार का देहांत जहानाबाद में धर्मेंद्र कुमार के घर में हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version