चार लीटर महुआ शराब के साथ कई उपकरण जब्त

एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में छापेमारी अभियान चलाया. वहीं कई जगह से शराब ब शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:50 PM

कुर्था. एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में छापेमारी अभियान चलाया. वहीं कई जगह से शराब ब शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये.

इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां चार लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ कई लीटर जावा महुआ नष्ट किये गये. साथ ही उक्त घर से शराब बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद कर मानिकपुर थाने की पुलिस थाने लायी है. हालांकि मौके से शराब कारोबारी फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस के बयान पर मानिकपुर थाने में शराब कारोबारी राम जी मांझी की पत्नी सुनीता देवी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

छापेमारी अभियान में तस्कर समेत 19 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद. जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में 19 लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब के भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें जिले के कंसारा, नेर, शकुराबाद, बैद्यनाथगंज, सैदीचक, गगनकुरा, काको, हाजीपुर, नदियावां, कायमगंज, पलेया, सागरपुर, मंडेबिगहा, दाउदपुर जैसे दर्जनों जगहों पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 19 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 4 बेचने वाले हैं, जिसमें तीन महिला एवं एक पुरुष शामिल है. वहीं 15 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है. विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 26 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं 59 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version