14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा, 15 धराये

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन गेट से पूरब निजी रेस्ट हाउस में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर 15 लड़के-लड़कियों को धर दबोचा.

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन गेट से पूरब निजी रेस्ट हाउस में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर 15 लड़के-लड़कियों को धर दबोचा. एसडीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों से संदेहास्पद स्थिति में 8 युवक एवं 7 युवतियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लड़के-लड़कियों के उम्र का सत्यापन किया जा रहा है. अधिकतर बालिग बताये जाते हैं, जो स्कूल और कोचिंग के छात्र-छात्राएं हैं. बताया जाता है कि जिले के आला अधिकारी को रेस्ट हाउस में महीनों से गलत धंधा होने की सूचना मिल रही थी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ के दिशा-निर्देश में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर छापेमारी करायी गयी. होटल में मौज-मस्ती करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई कमरों को खुलवाया तो आपत्तिजनक हालत में लड़के व लड़की मिले. एक-दो कमरे को खुलवाने के बावजूद नहीं खोलने पर उसे पुलिस को तोड़ना पड़ा जहां प्रेमी जोड़ा पहले से मौजूद थे. दर्जनों लड़के-लड़कियों के पकड़े जाने के बाद होटल को एक्स्क्यूटिव मजिस्ट्रेट निलेश कुमार चौरसिया एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार की मौजूदगी में सील कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही होटल संचालक व कर्मी मौके से फरार हो गया.

किराये पर ले रखा था रेस्ट हाउस : बताया जाता है कि मधुवन रेस्टोरेंट व रेस्ट हाउस के संचालक पहले होटल खोले थे. उसके बाद रेस्ट हाउस का व्यापार बढ़ाया और जब ग्राहक अधिक पहुंचने लगे, तो पुलिस की नजरों से बचने के लिए बगल के एक मकान के दो तल्ले को किराये में ले रखा था जहां प्रतिदिन ग्राहक पहुंचते थे और धंधा चलाया जाता था. हालांकि होटल के बगल में जो मकान किराये पर ले रखा था, उसके मकान मालिक कड़ौना का बताया जाता है जहां देह व्यापार की सूचना को लेकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़े गये लड़के व लड़कियों के आधार पर एक तल्ले पर आधा दर्जन से अधिक कमरे को सील कर दिया है. जबकि दूसरे बिल्डिंग जहां होटल व रेस्टोरेंट संचालित किया जाता था. उस होटल को भी सील कर दिया गया है. हाजीपुर का रहने वाला नागेंद्र कुमार उर्फ डबला जो मधुवन होटल चलाया करता था लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस बिल्डिंग से संदिग्ध हालत में लड़के-लड़कियां पकड़े गये हैं वह मकान किस व्यक्ति का है. पुलिस मकान मालिक की पहचान करने में जुटी है.

500 से 1000 रुपये में बुक होता था रूम : जानकारों की मानें तो लड़के-लड़कियों के लिए मौज-मस्ती का अड्डा बना उक्त होटल शहर के स्टेशन इलाके में चर्चित था, जहां जिले के अलावा सीमावर्ती जिले के भी लड़के-लड़कियां रकम चुकता कर घंटे-दो घंटे के लिए कमरा बुक करते थे. इसमें होटल कर्मियों की भी संलिप्तता रहने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि होटल में मौज-मस्ती के लिए जानकार ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम रहता था, जो रकम चुकता करने के बाद उन्हें सारी सुख-सुविधा उपलब्ध करायी जाती थी. पांच सौ से एक हजार रुपये में कमरा बुक होता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें