जहानाबाद. शहर के अतिव्यस्त इलाका अरवल मोड़ के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने तेल रिफाइन के थोक विक्रेता के दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान में प्रवेश कर 20 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में बड़ी संगत के रहने वाले अमन कुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है.
सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि अरवल मोड़ के समीप वह भाड़े पर दुकान चलाते हैं. प्रतिदिन की तरह मंगलवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए. 17 सितंबर की रात दुकान के पीछे से करकट उखाड़ चोर दुकान में प्रवेश कर गए और दुकान में सारे सामान को तितर-बितर कर दिया एवं दुकान में रखे तेल, रिफाइन समेत लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस क्रम में चोरों ने दुकान के काउंटर में रखें 20 हजार रुपये नकद भी गायब कर दिया. दुकानदार बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचक ने बताया है कि उनका दुकान वैष्णो इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है जो अरवल मोड़ के समीप है. थोक विक्रेता ने पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध चोर का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है जो चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को मारपीट कर मोबाइल छीना
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को मारपीट कर मोबाइल छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आंबेडकर चौक के समीप के रहने वाले छात्र गौरव कुमार के पिता राजू कुमार ने नगर थाने में मारपीट की शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि मेरा लड़का गौरव कुमार कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इसी क्रम में चार लड़कों ने मिलकर मारपीट किया और मोबाइल छीन लिया. मारपीट करने वालों में शामिल लड़के का नाम प्रिंस कुमार बताया जाता है जिसके मोबाइल पर बात करने पर उसने मोबाइल देने से इंकार कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है