Shravani Mela: बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव के निवासी सत्येंद्र शर्मा की ये बाबा के प्रति श्रधा है. यह जहानाबाद से 16वी बार दंड देते हुए बाबा के नगरी जल चढ़ाने जा रहे हैं.
इनके साथ पांच लोगों का ग्रुप है
इनका कहना है कि हमारी कोई मन्नत नहीं है लेकिन मेरी जो भी जरुरत होती है वो बाबा बिना मांगे पूरी कर देते है. 70 वर्षीय सत्येंद्र शर्मा का मानना है जब बाबा बिना मांगे सब ह दे देते हैं तो मुझे उनसे कुछ मांगने की क्या जरुरत है. सत्येंद्र शर्मा का पोता सेना में चयनित हुआ है. यह बात उन्होंने काफी खुशी के साथ साझा किया। बाबा इसी प्रकार इनकी झोली में खुशी भरते रहे. इनका कहना है कि बिना कुछ मांगे अब सब कुछ देते हैं . सत्येंद्र शर्मा के साथ पांच लोगों का ग्रूप है जो बाबा कि नगरी देवघर दंड देते हुए जा रहे हैं. इस पांच लोगों के ग्रुप में दो महिला है और तीन पुरुष.
ये भी पढ़े: एक ही स्कूल की चार छात्राएं लापता, पुलिस जांच में जुटी
रक्षाबंधन के दिन जलाभिषेक करेंगे
जिसमें सत्येंद्र शर्मा 16वी बार दंड करते हुए जा रहे हैं, इस ग्रुप में कुछ नए लोग भी हैं. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बाबा को जलार्पण करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देवघर में अछी व्यवस्था होती है सभी दंडियों के लिए जिनको जलाभिषेक कराया जाता है. बीते सोमवार को इन्होंने सुल्लतानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ किया है. सत्येंद्र शर्मा का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन 4 बजकर 22 मिनट पर ये पसभि लोग जलाभिषेक करेंगे.