कुर्था में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी व अपने-अपने घरों में लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:33 PM
an image

कुर्था

. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी व अपने-अपने घरों में लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया. हालांकि जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला का विहंगम दृश्य भी दिखलाया गया जहां लोग भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला को देखकर भाव-विभोर हो रहे थे. कुर्था बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में काफी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. हालांकि पूजा कमेटी के आयोजन वीरेंद्र सौंडिक ने बताया कि उक्त ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती है. इस दौरान जन्माष्टमी के मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तगण भगवान श्री कृष्ण के जयकारा लगाये. इसके बाद पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हालांकि जन्माष्टमी को लेकर प्रत्येक वर्ष देर रात तक गायन वादन का कार्यक्रम भी संचालित होता रहा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गयी शोभायात्रा

जहानाबाद नगर. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहरी क्षेत्र में शोभायात्रा निकाला गया. शहरी क्षेत्र के कचहरी इलाके से निकला शोभायात्रा पटना-गया मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन इलाके तक गया जहां से वापस कचहरी इलाके में लौट समाप्त हो गया. शोभायात्रा में बैंड-बाजा तथा डीजे के धुन पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान श्रीकृष्ण का जयकारा लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा के आगे-आगे कई घुड़सवार चल रहे थे. जबकि उसके पीछे बड़ी संख्या में भक्त जयकारा लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version