स्मार्ट मीटर के विरोध में कुर्था बंद सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

कुर्था में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में शनिवार को बिजली उपभोक्ता संघ के आह्वान पर पूरा कुर्था बाजार बंद रहा जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार की अहले सुबह से ही कुर्था बाजार की एक भी दुकान नहीं खुली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:06 PM

कुर्था . कुर्था में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में शनिवार को बिजली उपभोक्ता संघ के आह्वान पर पूरा कुर्था बाजार बंद रहा जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार की अहले सुबह से ही कुर्था बाजार की एक भी दुकान नहीं खुली. बच्चे दिन भर कुर्था-गया मुख्य मार्ग पर कुर्था बाजार में क्रिकेट खेलते देखे गये. वहीं कुर्था-शकुराबाद मोड़ पर बाजार बंद की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. बंद समर्थक सड़क पर घूम-घूम कर बिजली विभाग खिलाफ नारे लगाते दिखे. हालांकि शनिवार को बाजार की एक भी दुकान नहीं खुली. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. बंद समर्थक ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को स्मार्ट मीटर के विरोध में एकजुट रहने की बात कही. इस संबंध में बंद समर्थक में विद्युत उपभोक्ता संघ के अवधेश यादव, आदित्य कुमार टिंकू व रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व में हमलोगों ने बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर हटाये जाने के खिलाफ आवेदन दिया था. इसके बाद विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगा, तब विद्युत विभाग कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी भी धरनास्थल पर पहुंचे जिस पर अपनी मांगे रखी लेकिन उन्होंने मांगों को अनसुना कर दिया जिसके बाद आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दूसरे चरण में कुर्था बंद का आह्वान किया जिसमें कुर्थावासियों का भरपूर सहयोग रहा और बंद में जिस तरह से लोगों ने सहयोग किया, इससे स्पष्ट हो गया कि आम जनमानस में भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ काफी गुस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने पर भी विद्युत विभाग के अधिकारी हम लोगों की मांगें को पूरी नहीं करती है, स्मार्ट मीटर को हटाकर और पूर्व में लगाये गये मीटर को नहीं लगाया जाता तब तक हम लोग इसी तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे. हालांकि विद्युत उपभोक्ता संघ ने आंदोलन में समर्थन देने वाले सभी व्यवसायी वर्ग के साथ-साथ कुर्थावासियों को हृदय से मुबारकबाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत विभाग कुर्था बाजार से स्मार्ट मीटर नहीं हटाता है तब तक हम लोग लगातार आंदोलन चलाते रहेंगे और विद्युत विभाग को कुर्था बाजार से स्मार्ट मीटर हटाने को मजबूर कर देंगे. इसके लिए हमें जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर में ही आंदोलन क्यों न करना पड़े इसके लिए भी हम पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों को हुई काफी परेशानी : स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में शनिवार को उपभोक्ता संघ के आह्वान पर कुर्था बंद के दौरान कुर्था में चाय-पान से लेकर रेहडी की दुकान भी पूरी तरह से बंद रही, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर लोग पीने के पानी के लिए भी तरसते रहे. बंद समर्थक दिन भर सड़कों पर घूम-घूम कर स्मार्ट मीटर हटाये जाने के विरोध में विद्युत विभाग का खिलाफ जमकर नारे लगाते दिखे. बंद समर्थकों ने कहा कि जब तक कुर्था बाजार से स्मार्ट मीटर हटाया नहीं जाता है तब तक हम लोग इसी तरीके से आंदोलन चलाते रहेंगे क्योंकि स्मार्ट मीटर में आ रहे मनमाने बिजली बिल की वजह से कुर्थावासी की जेब काफी ढीली हो गयी है, बावजूद विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर और जनरल मीटर को एक बराबर तुलना कर रही है. जबकि पूर्व में लगाया गया मीटर के एवज में स्मार्ट मीटर में जिस तरीके से बिल आते थे, अभी वर्तमान में लगाया गया स्मार्ट मीटर में उसे तीन गुना से भी अधिक बिजली बिल लोगों को भुगतान करनी पड़ रही है. ऐसे में लोग स्मार्ट मीटर लग रहा तो लोग दिवालिया हो जायेंगे. हालांकि बंद के आह्वान होते ही शनिवार की अहले सुबह से सभी दुकानदार स्वेच्छापूर्वक अपनी अपनी दुकान बंद कर बंद का समर्थन करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version