छापेमारी अभियान में तस्कर समेत छह धराये

जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:35 PM
an image

जहानाबाद

. जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में आधा दर्जन दर्जन लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर शनिवारकी रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें नगर थाना क्षेत्र के वभना, ईरकी, अरवल मोड़, काको मोड़, घोसी मोड़, सहबाजपुर, कनौदी, दक्षिणी, चिरी, कोकरसा, घोसी, भारथु, कजीसराय जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 1 बेचने वाले हैं. वहीं 5 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है. विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं 80 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. शराब के खिलाफ ड्रोन एवं खोजी कुत्ता के सहयोग से करीब डेढ दर्जन जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. शराब माफियाओं पर पड़ रहे रेड से शराब बेचने एवं पीने वालों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version