अपहरण को लेकर हुए विवाद में मारपीट, छह घायल
मोदनगंज थाना क्षेत्र के पिरोधामठ गांव में एक नाबालिग के अपहरण को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है
जहानाबाद
. मोदनगंज थाना क्षेत्र के पिरोधामठ गांव में एक नाबालिग के अपहरण को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की एक नाबालिग का गांव के ही एक लड़के ने अपहरण कर लिया. इस मामले में स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, अपहृत नाबालिग के परिजन युवक के परिवार पर नाबालिग को वापस करने का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी. इसके बाद लड़का पक्ष उग्र हो गया. लड़के पक्ष से 10-15 लोग आये और लड़की पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसमें 6 लोग घायल हो गये. घायलों में शंभू कुमार, सुबोध कुमार, कृष्ण प्रसाद, निर्मल प्रसाद, श्रवण प्रसाद और रोहित कुमार शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं बच्चों के बीच झगड़े को लेकर हुए विवाद में उन घरों के बड़े लोग आपस में उलझ गये जिसके कारण बड़ों के बीच मारपीट हो गयी. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बेरथू गांव और कड़ौना थाना क्षेत्र के गुड़ियारीपर गांव में हुई अलग-अलग घटनाओं में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बेरथू गांव में हुई मारपीट की घटना में धीरज कुमार, रविरंजन कुमार और रामजी शर्मा घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है