पारिवारिक विवाद में मारपीट, छह लोग हुए घायल
जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के रीताबिगहा गांव में आपसी पारिवारिक झगड़े को लेकर हुई मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि गांव के सोनारिक यादव के घर में संपत्ति को लेकर आपसी विवाद चल रहा है. स
जहानाबाद
. जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के रीताबिगहा गांव में आपसी पारिवारिक झगड़े को लेकर हुई मारपीट के दौरान छह लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि गांव के सोनारिक यादव के घर में संपत्ति को लेकर आपसी विवाद चल रहा है. संपत्ति को लेकर सोनरिक के दो बेटों में मनमुटाव है. पहले सोनारिक यादव अपने एक बेटे के साथ रहता था जिसके कारण उसका तीन बीघा जमीन पहला बेटा जोतता था. अब वह दूसरे बेटे के साथ रहता है, इसलिए दूसरा बेटा उसकी जमीन जोत रहा है. पहले बेटा संपत्ति में हिस्सा चाहता है, नहीं देने पर सोनारिक यादव को घर से निकालने की बात भी करता है. रविवार को सोनारिक यादव और उसका एक बेटा और दो पोता खेत में रोपनी का कार्य करने जा रहे थे. इसी बीच पहले बेटे और उसके लोग आए और इनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पर सोनारिक के बेटे और पोते को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों में सोनारिक यादव, सत्यम कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार शामिल हैं. इस मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के मनोज कुमार और मनीष कुमार भी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है