विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को विशुनगंज इलाके से 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के विशुनगंज मुहल्ले का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:20 PM
an image

जहानाबाद

. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को विशुनगंज इलाके से 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के विशुनगंज मुहल्ले का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशुनगंज मुहल्ले का रहने वाला एक युवक शराब का धंधा करता है. सूचना के आलोक में मिले निशानदेही के आधार पर शराब तस्कर के घर में छापेमारी की गयी जिसमें पुलिस को रॉयल चैलेंज 375 एम एल का 50 बोतल एवं आठ पीएम टेट्रा पैक के 45 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. राहुल के द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि उसके द्वारा ही झारखंड से यह शराब लाकर जहानाबाद शहर में बिक्री किया जा रहा था, जो विगत एक माह से यह धंधा कर रहा था. पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version