profilePicture

सात लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिकरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सात लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:45 PM
an image

जहानाबाद. सिकरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सात लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर सिकरिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव का रहने वाला राघो मांझी बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 14 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक आदमी इस्माइलपुर मुसहरी से देसी शराब लेकर देवी स्थान होते हुए भ्रमण की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के लिए देवी स्थान के समीप पहुंचा तो देखा कि काले गमछे में बांधकर एक व्यक्ति कुछ सामान लेकर जा रहा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. गमछे की तलाशी ली गयी तो उसमें देसी शराब पाया गया. पुलिस ने बरामद शराब के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष धराये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष यात्री समेत 21 को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष यात्री, दिव्यांग बोगी में यात्रा करते दो सामान्य यात्री, प्लेटफाॅर्म पर टहलते एक यात्री तथा अवैध रूप से पार्किंग के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version