छापेमारी में 99 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर धराया

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामउद्दीनपुर में छापेमारी कर 99 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर निजामउद्दीनपुर का रहने वाला रामरेखा प्रसाद का पुत्र संजय कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:35 PM
an image

जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामउद्दीनपुर में छापेमारी कर 99 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर निजामउद्दीनपुर का रहने वाला रामरेखा प्रसाद का पुत्र संजय कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय कुमार निजामउद्दीनपुर स्थित अपने घर से शराब तस्करी का धंधा करते हैं. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस उसके घर की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में बैग व फ्रिज में बिक्री के लिए रखा गया 99 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया गया. पुलिस ने फ्रिज से बरामद बियर के साथ फ्रिज को भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि बरामद शराब में हंटर बियर पांच सौ एमएल के 22 केन बियर, किंगफिशर बियर के 48 केन, मैकडॉवेल 375 एमएल का 9 बोतल, मैकडॉनल्ड 750 एमएल का पांच बोतल एवं मैकडॉनल्ड 375 एमएल का 15 बोतल शराब बरामद किया गया है. सभी बरामद शराब कुल 99 बोतल बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय पेशेवर शराब तस्कर है जो ग्राहकों को ठंडा बीयर उपलब्ध कराने के लिए बजाब्ता अपने घर में फ्रिज रखे हुए था और ग्राहकों को डिमांड के अनुसार ठंडा बीयर उपलब्ध कराता था. उन्होंने बताया है कि घर में रखे फ्रिज से विभिन्न ब्रांड के 70 केन बियर बरामद किया गया है. पुलिस को पूछताछ के क्रम में तस्कर ने शराब तस्करी के धंधे में शामिल कई लोगों का नाम भी बताया है जिसे पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के समक्ष शराब तस्कर ने कबूल किया है कि इस काले धंधे में उनका बेटा एवं निजामउद्दीनपुर का एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जो शराब को ठिकाने पर पहुंचाने से लेकर ग्राहकों को मुहैया कराने जैसे संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version