12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान बाइक छोड़ फरार हुआ तस्कर

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप से चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार 15 लीटर शराब बरामद किया है.

जहानाबाद/घोसी . नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप से चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार 15 लीटर शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पकड़े जाने की डर से शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़ फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अक्तूबर को पुलिस कारगिल चौक के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में एक पल्सर बाइक पर सवार व्यक्ति जो मोटरसाइकिल की सीट पर काला रंग का बैग बांध रखा था जो तेज गति से आ रहा था, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तेज गति से मोटरसाइकिल को लेकर आंबेडकर चौक की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक चालक अपनी बाइक को रोड किनारे गिरा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वन विभाग के कैंपस की तरफ भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस सड़क किनारे छोड़े गये बाइक के पास पहुंचकर बाइक की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में बैग से 15 लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं घोसी पुलिस ने शराब के खिलाफ शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी पुलिस ने इस्माइलपुर गांव से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में घोसी थाने में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस्माइलपुर गांव में शराब बनाने एवं बेचने का काम किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें