13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू का गिरा शेड, बाल-बाल बचे लोग

सदर अस्पताल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती नवजातों की दर्जनों मां उस समय बाल-बाल बच गयी जब एसएनसीयू के बाहर नवजातों के माता को आश्रय देने के लिए बना शेड अचानक भरभराकर गिर गया.

जहानाबाद

. सदर अस्पताल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती नवजातों की दर्जनों मां उस समय बाल-बाल बच गयी जब एसएनसीयू के बाहर नवजातों के माता को आश्रय देने के लिए बना शेड अचानक भरभराकर गिर गया. वह तो गनीमत थी कि वहीं पास में शेड से सटे एक एंबुलेंस खड़ा था. जब शेड गिरा, तो इसका एक हिस्सा एंबुलेंस पर गिरा और वह हिस्सा एंबुलेंस पर टंग गया, जिसके कारण बैठे लोगों को भगाने का समय मिल गया. यह हादसा बुधवार की दोपहर में करीब 1 बजे हुआ. उस समय शेड में स्त्री-पुरुष मिलकर 20 से अधिक लोग बैठे हुए थे. इनमें एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चों की माताएं और उनके परिजन शामिल थे. शेड में बैठीं रेखा देवी, ज्ञांती देवी और ललिता देवी ने बताया कि दोपहर 1 बजे अचानक लोहे की पाइप पर खड़ा यह स्टील के चदरे का यह शेड अचानक गिर पड़ा. दरअसल जिस पाइप पर यह शेड खड़ा था, वह पाइप सड़ी हुई थी. पाइप की जमीन की सतह से सटा हुआ हिस्सा टूटकर गिरा है. जंग लगने और सड़ने के कारण वह शेड का भार बर्दाश्त नहीं कर सका और अचानक भरभराकर गिर पड़ा. नीचे लोहे की पाइप के बेस के ऊपर लोहे की पाइप का फ्रेम बना हुआ है जिसके ऊपर स्टील का चदरा लगा हुआ था.

एक साथ पूरा ढांचा नीचे आ गया. गनीमत थी कि ढांचा का एक हिस्सा एंबुलेंस पर अटक गया, वरना लोहे की पाइप का पूरा वजनी फ्रेम लोगों के सिर पर गिरता और कई लोगों की मौत हो जाती. कुछ वर्ष पहले एसएनसीयू के बाहर इंतजार करने वाली नवजात बच्चों की मां को जाड़े और धूप से बचने के लिए यह शेड बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें