मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के सैदपुर के समीप एक लाइन होटल के पास खड़े ट्रैक्टर की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में सैदपुर गांव निवासी दीपक कुमार ने थाने में आवेदन दिया था. आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया था कि उनका लाल रंग का ट्रैक्टर गांव के पास एक बंद पड़े लाइन होटल के पास खड़ा था, जहां से चोरों ने चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही टेहटा थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी और ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गयी.
चोरी के लगभग आठ से 10 घंटे के अंदर टेहटा थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को किया बरामद
इसी बीच चोरी के लगभग 8 से 10 घंटे के अंदर पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा घटना की सूचना दी गयी थी जिसे लेकर सभी थाने को सूचित कर दिया गया था. साथ ही छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान भेलावर थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव के समीप ट्रैक्टर का पीछा किया गया जिसमें चोरों द्वारा ट्रैक्टर को सड़क पर छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर चोर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को बरामद कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है