सुबह होते ही बाजार में दुकान के आगे ही सज जाती हैं फुटपाथी दुकानें, परेशानी
शहर के बाजार में सुबह होते ही सड़कों पर फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को सजा देते हैं जिसकी वजह से लोगों को बाजार में पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है.
जहानाबाद सदर.
शहर के बाजार में सुबह होते ही सड़कों पर फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को सजा देते हैं जिसकी वजह से लोगों को बाजार में पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है. शिवाजी पथ पर सुबह होते ही बड़ी संख्या में ठेला एवं पिकअप वैन पर सब्जी लाद कर पहुंचता है और सब्जी मंडी में हरी सब्जी अनलोड होता है जिसकी वजह से शिवाजी पथ पर लोगों को सुबह में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं अस्पताल रोड से निचली रोड तक कई जगहों पर सुबह में ही सड़क पर ही सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपने ठेला लगा लेते हैं. परिणामस्वरूप लोगों को बाजार आने-जाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ जाता है. जाम की वजह से दो पहिया चालकों को भी बाजार जाना मुश्किल हो जाता है. इसी दौरान अगर कोई छोटा वाहन प्रवेश कर जाता है तो बाजार में भयंकर जाम लग जाती है. यह स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है. निचली रोड, सट्टी मोड़, अस्पताल रोड तथा शिवाजी पथ पर यहां-वहां ठेला लगाकर लोग अपनी-अपनी दुकान सजाये रहते हैं और ग्राहक उसमें खरीदारी करते रहते हैं. दुकानदारों को हो रही है परेशानी : बाजार में सड़कों पर फुटपाथ की दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकान सजा देने की वजह से स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकानदार 9 बजे के करीब जब अपना शटर खोलते हैं तो दुकान के आगे ही फुटपाथी दुकानदार ठेला लगाकर अपनी दुकान लगाए रहते हैं जिसकी वजह से दुकानदार को अपना व्यवसाय करने में भी काफी परेशानी होती है. वहीं ग्राहकों को भी दुकान में आने-जाने में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. ज्ञात हो कि चुनाव के पूर्व तत्कालीन अंचल अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे सज रही दुकान के खिलाफ जमकर अभियान चलाया गया था और सड़क किनारे से दुकान हटाया था तो कुछ दिनों तक दुकान सड़क पर नहीं सज रही थी लेकिन जैसे ही अभियान बंद हुआ, इन दिनों बाजार में सभी जगह पर फुटपाथी दुकान सज रही है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.क्या कहते हैं अधिकारीशहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. सड़क किनारे सज रही दुकानों को निश्चित तौर पर हटाया जाएगा, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो सके.
स्नेहा सत्यम, सीओ, जहानाबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है