12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली सफाईकर्मियों ने नप कार्यालय के समक्ष दिया धरना

िभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को नगर पंचायत घोसी के कार्यालय के समीप धरना दिया.

घोसी.

विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को नगर पंचायत घोसी के कार्यालय के समीप धरना दिया. जिसका नेतृत्व संजय चन्द्रवंशी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए लोगों ने जदयू -भजपा की सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार सफाईकर्मियों का आर्थिक शोषण के साथ श्रम शोषण कर रही है. यह सरकार पूंजी पतियो के पक्ष में काम कर रही है. नेताओं ने सरकार से मांग किया है कि आउट आफ शोर्षिंग, व अनुबंध व ठेका प्रथा बंद कर नियमित बहाली की जाये. नेताओं ने कहा कि सफाई कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान करें, नगर पंचायत घोसी अन्तर्गत वार्ड की जनसंख्या के अनुसार सफाई कर्मियों की बहाली किया जाय, सफाई कर्मियों को ठेकेदार एवं वार्ड पार्षदो द्वारा बेवजह हटाने की धमकी देना बंद किया जाए, सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस व जूता व अन्य सामग्री देना सुनिश्चित किया जाये. धरना में पवन कुमार यदुनंदन दास, विकास पासवान, मिथलेश पासवान समेत सभी सफाई कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें