18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग कर रहे लौट रहे छात्र को हाइवा ने कुचला, हुई मौत

थाना क्षेत्र के अहियासा टोला झमनाबिगहा गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप कोचिंग कर लौट रहे एक छात्र को हाइवा से दबकर घटनास्थल पर मौत हो गयी.

घोसी.

थाना क्षेत्र के अहियासा टोला झमनाबिगहा गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप कोचिंग कर लौट रहे एक छात्र को हाइवा से दबकर घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक छात्र अहियासा गांव निवासी सूदर्शन राम का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (13 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक छात्र नौशहरा गांव से कोचिंग कर अपने साइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था, तभी अहियासा टोला झमनाबिगहा गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप भारत माला 119डी में मिट्टी गिरा कर लौट रहे हाइवा से साइकिल सवार छात्र की दबने से दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद हाइवा का चालक भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी, जिससे हाइवा चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिर इसकी जानकारी घोसी थाना पुलिस को दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दिया जिससे हाइवा जल कर राख हो गयी. जबकि दूसरे हाइवा का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाते-बुझाते शव निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण फिलहाल कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने भारत माला 119डी के ठेकेदार, जिला पदाधिकारी एवं एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. मृतक छात्र अहियासा गांव में सप्तम वर्ग में पढ़ता था. बताया जाता है कि मृतक को हाइवा घसीटते हुए कुछ दूर लेकर चला गया था जिसे छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटनास्थल पर अग्निशामक सेवा दल भी पहुंच गयी है. बताया जाता है कि हाइवा चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें