ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की गयी जान
पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गयी. मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला पीयूष कुमार है.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गयी. मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला पीयूष कुमार है. घटना के बाद करीब 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. रेल थाने की पुलिस द्वारा छात्र के शव को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जिसके बाद ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ. घटना के संबंध में मृतक का भाई विकास कुमार ने बताया कि वह पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. सोमवार को वह अपने घर से पटना जा रहा था. स्टेशन पर मौजूद लोगों की मानें तो युवक चावल का बोरा लेकर ऊपरी पुल से एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म तक जाने के बजाय ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. जीआरपी एसआइ सुमन कुमार ने बताया कि ट्रैक पार करने के दौरान पटना की तरफ से पाटलिपुत्रा स्पेशल ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. करीब 20 मिनट तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन भेलावर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला था छात्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है