जहानाबाद. जहानाबाद जिले में पुलिसकर्मी के शराब के साथ वीडियो वायरल मामले में जांच के बाद पुलिस अवर निरीक्षक फकीरा प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मध निषेध कानून को तार-तार करने वाले दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दिया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था जिसमें शराब के साथ आरोप लगाते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के पुलिस पदाधिकारी होने की खबर प्रसारित की जा रही थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त वीडियो की जांच सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह से करायी गयी. जांच के क्रम में वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान पुलिस अवर निरीक्षक फकीरा प्रसाद यादव के रूप में की गयी, जो पूर्व में विष्णुगंज थाने में पदस्थापित थे व वर्तमान में सिकरिया थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे एसपी ने बताया है कि यह बहुत गंभीर मामला है जो भी पुलिसकर्मी इस प्रकार के गतिविधि में शामिल होकर मध निषेध के क्रियान्वयन मैं प्रतिकूल असर डाल रहे हैं इससे समाज में गहरा असर पड़ेगा. एसपी ने बताया कि पूरा पुलिस महकमा शराबबंदी कानून को प्रभावित तरीके से लागू करने में जुटा है. ऐसे में अगर एक व्यक्ति गंदगी फैलाने में जुटा है तो इस तरह का कार्य करने की छूट नहीं दी जायेगी और वैसे लोगों को चिह्नित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है