सूर्यदीप हॉस्पिटल को किया गया सील

सदर अस्पताल के निकट संचालित सूर्यदीप हॉस्पिटल को छापेमारी के बाद बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:43 PM

जहानाबाद

.सदर अस्पताल के निकट संचालित सूर्यदीप हॉस्पिटल को छापेमारी के बाद बंद कर दिया गया है. सदर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और सिकरिया पीएचसी के डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में जब छापेमारी की गयी, तो वहां कोई डॉक्टर या नर्स उपलब्ध नहीं थी. हालांकि नर्सिंग होम को रजिस्ट्रेशन मिला हुआ है इसके बावजूद वहां तो कोई डॉक्टर मौजूद थे और न ही कोई जीएनएम नर्स. एक संचालिका मौजूद थी जो वहां के चिकित्सक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकी. और न ही चिकित्सक से संपर्क कर सकी. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर सूर्यदीप हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया. छापेमारी के समय वहां दो मरीज मौजूद थे. एक का अपेंडिक्स ऑपरेशन हुआ था. जबकि दूसरी मरीज का सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. बगैर डॉक्टर ऑनर्स के दोनों पोस्ट ऑपरेशन मरीज उस नर्सिंग होम में पड़े थे. उन दोनों की बेहतर चिकित्सा के उद्देश्य से उन्हें सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस नर्सिंग होम को इसी साल फरवरी महीने में सील किया गया था. इसके बाद यह अस्पताल के नाम वाला नर्सिंग होम अक्तूबर महीने में पुनः चालू हुआ है. बताया जाता है कि कोर्ट के आदेश से इस नर्सिंग होम को चालू किया गया था, बावजूद इसके नर्सिंग होम में न तो चिकित्सक और न ही कोई जीएनएम नर्स मौजूद थी. ज्ञात हो कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित किया जा रहे हैं. बहुत सारे नर्सिंग होम को रजिस्ट्रेशन मिला हुआ है लेकिन वहां न तो नर्सिंग होम के मापदंड के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध होती हैं और नहीं वहां चिकित्सक और जीएनएम नर्स उपलब्ध होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version