जहानाबाद.
शहर के पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. ब्रांच मैनेजर अभिजीत कुमार (40 वर्ष) का शव गुरुवार की सुबह में शहर के मखदुमाबाद मुहल्ले में उनके मित्र धर्मेंद्र कुमार के घर से मिला है. नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अनुसार फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस का कहना है कि मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी. गौरतलब हो कि बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिजीत अक्सर पटना से आया-जाया करते थे. वह पटना के कंकड़बाग स्थित डॉक्टर कॉलोनी स्थित अपने घर में रहते थे. बुधवार की शाम उनकी ट्रेन छूट गयी जिसके बाद वह अपने दोस्त धर्मेंद्र कुमार के मकान में रुक गये थे. धर्मेंद्र का मकान बंधन बैंक के पीछे है और उसी के घर से गुरुवार की सुबह उनका शव बरामद हुआ है. धर्मेंद्र की पत्नी के अनुसार वह बुधवार की शाम आठ बजे आये थे. खाना खाकर सो गये थे. सुबह में जब नहीं उठे, तो पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पता चला कि उनकी मौत हो गयी है. वह अपने मित्र धर्मेंद्र कुमार के यहां अक्सर आया-जाया करते थे. इधर बंधन बैंक के उपप्रबंधक जितेंद्र कुमार का कहना है कि बुधवार की शाम वह बैंक से घर के लिए निकल गये थे. गुरुवार की सुबह उनकी मौत की खबर मिली. मृत बैंक के ब्रांच मैनेजर के घर वालों को घटना की खबर दे दी गयी है. परिजन जहानाबाद आ चुके हैं. इधर, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है