जहानाबाद नगर. केंद्र सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत नप क्षेत्र के एरोड्रम स्टेडियम में आठ लेन का सिंथेटिक एथेलेटिक्स का निर्माण कराया जाएगा. वहीं गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए भूमि चिह्नित की हुई है. चिह्नित भूमि केंद्र सरकार के मानक के अनुरूप है. खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत इसका प्रस्ताव भेजा गया है. खेल विभाग के प्रधान सचिव को भेजे गये प्रस्ताव में डीएम ने कहा है कि इसका निर्माण होने से जिले के खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होने में सहायता मिलेगी. खेल विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में जिले में चार स्थानों पर मल्टीपरपस भवन का निर्माण कराने का भी प्रस्ताव शामिल है. इसके लिए जमीन की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराया गया है. इन भवनों का निर्माण होने पर खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे कई प्रकार के खेलों से संबंधित सुविधाएं मिलने लगेगा.
हंगामा करते शराबी धराया
जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने स्टेट बैंक के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी घोसी थाना क्षेत्र के धनौती मठ का रहने वाला रंजीत कुमार विश्वकर्मा बताया जाता है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब पीकर हल्ला- हंगामा कर रहा है. सूचना के आलोक में गश्ती दल के पदाधिकारी को भेजा गया तो पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति हंगामा मचा रहा है. उसे पकड़कर पूछताछ की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है