गोलोकधाम में राम विवाह महोत्सव पर निकली झांकी

शुक्रवार की रात प्रखंड के गोलोकधाम आश्रम उमता में राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज के द्वारा राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:30 PM

मखदुमपुर/जहानाबाद

. शुक्रवार की रात प्रखंड के गोलोकधाम आश्रम उमता में राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज के द्वारा राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर स्वामी जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान राम एवं माता सीता के विवाह प्रसंग पर प्रकाश डाला एवं कई मांगलिक गीत गाये. इस दौरान भगवान राम सीता की झांकी भी बनायी गयी. वैवाहिक नियम के सभी रस्म कर वरमाला देकर विवाह महोत्सव मनाया गया. इस दौरान महिलाएं मांगलिक गीत गाये, जिससे पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय में बना रहा. मौके पर स्वामी जी ने कहा कि हमारे आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं. गोलोकधाम में हर वर्ष इस तरह के आयोजन किये जायेंगे. कार्यक्रम में तिलकदेव शर्मा, अर्जुन शर्मा, नरेश शर्मा, कारू यादव, मुखिया गुड्डू कुमार, नारायण शर्मा, पूर्व मुखिया अजय सिंह यादव, नारायण शर्मा, दूधेश्वर चौहान समेत विवाह महोत्सव देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

वहीं जहानाबाद नगर में शहर के अलगना मोड़ स्थित श्री सीता-राम नाम बैंक में आयोजित अखंड-कीर्तन एवं सीमा-राम विवाह महोत्सव का समापन हुआ. शनिवार को राम कलेवा एवं भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किये. मंदिर के 22वां वार्षिक महोत्सव के तहत 5 दिसंबर को सीमा-राम नाम अखंड-कीर्तन का शुभारंभ हुआ था. जबकि 6 दिसंबर को सीमा-राम विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ. शनिवार को राम कलेवा एवं भंडारा के साथ महोत्सव का समापन हो गया. इस मौके पर महंथ कन्हैया दास जी महाराज के अलावे अलगना के कई ग्रामीणों ने महोत्सव के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं काको प्रखंड क्षेत्र के बड़की मुरारी गांव में महंत श्रीश्री 1008 श्री मधुसुदन दास तथा पुजारी मनोज दास जी के नेतृत्व में आयोजित श्री सीताराम विवाह महोत्सव का शुक्रवार को भव्य भंडारे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ. आयोजित इस रामविवाह में गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे. अयोजन समिति से जुड़े विक्कू कुमार, अनीश कुमार ने बताया कि अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version