23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठन-पाठन के साथ कला विधाओं में भी रूचि लें युवा : डीएम

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 26-27 सितंबर तक जिले में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

जहानाबाद नगर.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 26-27 सितंबर तक जिले में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अब्दुलबारी नगर भवन में स्थानीय विधायक एवं डीएम अलंकृता पांडेय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. जिले के सभी क्षेत्र से आज 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकारों, रचनाकारों, चित्रकारों ,साहित्यकारों का मजमा नगर भवन में लगा. बताते चलें कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशों के आलोक में राज्य भर के युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए जिलास्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है. बिहार राज्य के युवाओं की व्यापक सहभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में संवर्धित करने के लिए जिलास्तर पर युवाओं की कला के क्षेत्र में रोचकता लाने एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य के अन्य जिलों की भांति जिले में भी जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर भवन के मंच पर डीएम के द्वारा उपस्थित युवाओं एवं जिला के फेसबुक से लाइव कार्यक्रम से जुड़े युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के समुचित विकास के लिए यह आवश्यक है कि पठन-पाठन अध्यापन के अतिरिक्त वह कला विधाओं में भी अपने रुचियों के अनुरूप भाग लें. कई बार ऐसी परिस्थितियों आती हैं जिसमें ऐसा महसूस होता है कि हमारे विद्यालय हो महाविद्यालय हो के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप मंच नहीं मिल पा रहा है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की इस सार्थक पहल के करण जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता आया है एवं जिलास्तर से चयनित हमारे युवा कलाकारों को राज्यस्तरीय मंदसौर एवं उनके प्रदर्शन के उत्कृष्ट के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के मंच पर भी सम्मान एवं ख्याति प्राप्त होती है. इसके साथ ही उनसे जुड़ा जिला एवं राज्य भी गौरवान्वित होता है. डीएम के द्वारा कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी को भी इस बात के निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक युवा कलाकारों को इस मंच का एवं इस कार्यक्रम का लाभ मिल सके इसके लिए पूर्व में हो चुके निबंधनों के अतिरिक्त यदि कार्यक्रम के दौरान भी युवाओं की उपस्थिति होती है तो उन्हें भाग लेने दिया जाये. डीएम के द्वारा जोर देकर इस बात के लिए भी भाग ले रहे कलाकारों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रस्तुति में कार्यक्रम के थीम नवाचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी को अवश्य समावेशित करें. इसके बाद विधायक द्वारा भी युवाओं को संबोधित किया गया. अपनी बात रखते हुए विधायक के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि बिहार उन प्रदेशों में है जहां युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है. उनके द्वारा जिला प्रशासन को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी गई एवं युवाओं को जिला युवा उत्सव के इस मंच का भरपूर उपयोग करने का आह्वाहन किया गया. युवाओं ने अपनी प्रस्तुति समूह लोक नृत्य, समूह गायन, कविता लेखन, चित्रकार, वक्तृता में दी. लोकनृत्यों में झिझिया, भक्ति रस से सराबोर गायन एवं नृत्य प्रस्तुति में युवा कलाकारों ने समा बांधा, वहीं समूह गायन, कविता लेखन, चित्रकारी में भी एक-से-बढ़कर एक प्रदर्शन एवं कला की प्रस्तुति दी गयी. इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं में युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए 27 सितंबर को शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन ,शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम तथा चाक्षुष कला में मूर्ति कला, छायाचित्र आदि की प्रतियोगिता भी होगी. इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार सांसद,धर्मपाल सिंह यादव, सूर्यदेव यादव तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें