एनएच 139 पर गिरा इमली का पेड़ एक घंटे तक आवागमन रहा बाधित

महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद स्थित कब्रिस्तान के पास एनएच 139 पर एक इमली का वृक्ष गिर गया, जिससे यातायात प्रभावित रहा. इस संबंध में बताया जाता है कि बलिदाद बाजार के कब्रिस्तान के समीप इमली का सौ साल पुराना एक विशाल वृक्ष था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:56 PM

कलेर

. महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद स्थित कब्रिस्तान के पास एनएच 139 पर एक इमली का वृक्ष गिर गया, जिससे यातायात प्रभावित रहा. इस संबंध में बताया जाता है कि बलिदाद बाजार के कब्रिस्तान के समीप इमली का सौ साल पुराना एक विशाल वृक्ष था. इधर, लगातार वर्षा होने के बाद यह पेड़ आज शुक्रवार को बलिदाद के समीप एनएच 139 पर गिर गया, जिसके बाद यातायात पूर्णतः बाधित हो गया.

पेड़ गिरने के बाद दोनों तरफ का आवागमन करीब एक घंटा तक ठप रहा, जिसको लेकर लोग काफी परेशान दिखे. इस जाम में कई इमरजेंसी गाड़ियां फंसी दिखे, लेकिन सड़क पर पेड़ गिरने के बाद किसी के पास कोई विकल्प नहीं था. इसकी सूचना पाकर अंचलधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, अपर थानादयक्ष चंदन कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे एवं काफी मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे वृक्ष को हटाया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. ग्रामीण विकास दुबे ने बताया कि यह वृक्ष बलिदाद निवासी शिवकुमार पाठक का 100 साल पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version