राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक ब्रजेश कुमार

शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा, प्रेरणा एवं विशिष्ट सेवा के लिए जिले के हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बौरी के सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:01 PM

जहानाबाद नगर.

शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा, प्रेरणा एवं विशिष्ट सेवा के लिए जिले के हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बौरी के सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदान किया. इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. ब्रजेश कुमार का वर्ष 2006 में मध्य विद्यालय बौरी में शिक्षक के रूप में नियोजन हुआ था. वे एक नियोजित शिक्षक हैं. अपने नियोजन काल से ही वे बेहतर शिक्षण कला तथा स्कूल मैनेजमेंट के लिए जिले में जाने जाते रहे हैं. वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम बाला मुरूगन डी द्वारा उनके विद्यालय को बेस्ट स्कूल के रूप में अवार्ड दिया गया था. वर्ष 2012 से 2013 तक वे स्कूल के प्रभारी रहे थे. इसी दौरान स्कूल को बेस्ट स्कूल का अवार्ड मिला था. उसके बाद वे 2019 से 2023 तक स्कूल के प्रभारी के रूप में कार्य किया था. वर्तमान में वे सहायक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा विद्यालय में दे रहे हैं. उनके खेल में विशेष रूचि लेने के कारण विद्यालय के बच्चे 2015 एवं 2016 में स्टेट लेवल पर तरंग प्रतियोगिता के कबड्डी तथा रिले दौड़ में भाग लिया था. 2020 में कोरोना काल में उनके विद्यालय में कोरेंटिन सेंटर बना था. इस दौरान उनके द्वारा बेहतर कार्य किया गया था. इसके लिए सीएम द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था. उनको तत्कालीन डीडीसी मुकुल गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र दिया था. 2021 में स्वच्छता के लिए भी उन्हें मेडल मिल चुका है. जबकि 2022 में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा उन्हें बेहतर कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया था. जबकि 2023 में उन्हें स्थापना दिवस के मौके पर ऑल द बेस्ट स्कूल मैनेजमेंट के लिए अवार्ड मिला था. उसी वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर भी उन्हें सम्मानित किया गया था. अपने बेहतर कार्यों के लिए वे हमेशा जाने जाते रहे हैं. उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यों को देखते हुए ही विभाग द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए उनका नाम भेजा गया था. शिक्षक दिवस पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया . सम्मान प्राप्त कर जब बृजेश कुमार वापस जहानाबाद लौटे तब स्टेशन पर जिले के शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सेक्स कौन है फूल मालाओं से लात कर उनका स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version