गर्मी से बेहोश हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय शेरपुर के शिक्षक

करपी एवं वंशी प्रखंड के विद्यालयों में सोमवार से बच्चों का पठन-पाठन प्रारंभ हो गया. साढ़े छह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सामान्य सभी बच्चों का. वहीं मिशन दक्ष के बच्चों और शिक्षकों का 12:10 तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:52 PM
an image

करपी. करपी एवं वंशी प्रखंड के विद्यालयों में सोमवार से बच्चों का पठन-पाठन प्रारंभ हो गया. साढ़े छह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सामान्य सभी बच्चों का. वहीं मिशन दक्ष के बच्चों और शिक्षकों का 12:10 तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करना है. एसीएस केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद प्रभारी एसीएस एस सिद्धार्थ से शिक्षकों को विद्यालय संचालन में ढील व गर्मी की छुट्टी की उम्मीद थी, किंतु प्रभारी एसीएस केके पाठक के राह पर चल रहे है. हालांकि समय में कुछ कटौती की गयी है. इधर, सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय शेरपुर में शिक्षक संजीव गौतम कक्षा संचालन के दौरान अचानक गिर पड़े. नये आदेश के तहत शिक्षकों को क्लासरूम में कुर्सी का उपयोग नहीं करना है, जिसके कारण अत्यधिक गर्मी में खड़े-खड़े शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़े. शिक्षक के बेहोश होकर गिरने की सूचना पर साथी शिक्षक उन्हें उठाकर कार्यालय कक्ष में लाये जहां पानी की छींटे और पंखे की हवा सहित देशी नुख्शे से शिक्षक को उपचार किया गया. इस दौरान शिक्षक काफी देर तक असहज महसूस करते रहे. इस दौरान शिक्षक और छात्र दहशत में रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version