पइन में डूबने से किशोरी की हुई मौत
काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में पइन में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कमलेश मांझी की 14 वर्षीय पुत्री मोना कुमारी रविवार को अपने कुछ अन्य सहेलियों के साथ शौच के लिए गयी थी. शौच के दौरान अचानक उसका पर पैर फैसला और वह पानी से भरे पइन में गिर गयी.
जहानाबाद
. काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में पइन में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कमलेश मांझी की 14 वर्षीय पुत्री मोना कुमारी रविवार को अपने कुछ अन्य सहेलियों के साथ शौच के लिए गयी थी. शौच के दौरान अचानक उसका पर पैर फैसला और वह पानी से भरे पइन में गिर गयी.
पइन के गहरे पानी में वह डूबने लगी तो उसकी सहेलियों ने शोर किया. शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और उसे पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में हाहाकार मच गया. सदर अस्पताल में ही उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. किशोरी की मौत के बाद काको थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद लाश उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. काको थाने की पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है