हुलासगंज.
प्रखंड के त्रिलोकीबिगहा गांव में शुक्रवार की दोपहर में नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक कुंदन पिता रामएकबाल यादव की मौत की घटना से पूरे गांव में मातम पसरा गया. ग्रामीणों ने नदी से शव बरामद कर लिया तथा मुआवजे को लेकर इस्लामपुर- जहानाबाद पथ को दो घंटे तक जाम रखा. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर बीडीओ श्वेता कुमारी, सीओ सदाब आलम तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद यादव के प्रयास से जाम हटवाया गया तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया. घटना के संबंध में बताया गया कि कुंदन गांव से सटे मृत मुहाने नदी में स्नान करने लगा तथा इसी दौरान पानी के तेज धार में बहकर गहरे पानी में चला गया. हालांकि कुछ बच्चे नजारा देख शोर मचाया तब ग्रामीणों द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया गया, लेकिन काफी देर हो जाने से बच्चे की मृत्यु हो गयी.कुर्था के युवक की नेपाल में मौत, आज पहुंचेगा शव : कुर्था.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सचई गांव के एक युवक की नेपाल में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के सचई गांव निवासी रामबली मिस्त्री के 45 वर्षीय पुत्र संजय मिस्त्री जो नेपाल के काठमांडू जिले के असन टोला में बढ़ई मिस्त्री का काम विगत 15 वर्षों से करता था तथा वहीं किराए का मकान लेकर किराए के मकान में रहता था. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी अपना कार्य कर अपने रूम पर आया था और खा-पीकर सो गया. सुबह जब काफी देर तक रूम का दरवाजा नहीं खुला तो इर्द-गिर्द के लोगों को शक हुआ. इसके बाद के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस की मौजूदगी में बंद कमरे को खोला गया तो बंद कमरे में संजय मिस्त्री मृत अवस्था में पड़ा था. हालांकि काठमांडू पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले गयी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय मिस्त्री नेपाल के काठमांडू जिले के असन टोले में विगत 15 वर्षों से बढई मिस्त्री का कार्य करता था जिससे परिवार का भरण-पोषण करता था. घर का कमाऊ युवक यही था जिससे पूरे परिवार का जीवकोपार्जन चलता था. वहीं उनके एक पुत्री के हाथ पीले भी करने थे. ऐसे में जैसे ही उनके निधन की खबर मिली, परिजनों में मानो कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक के दो पुत्र, दो पुत्री हैं जिसमें एक पुत्री की शादी हो गई है और दूसरी पुत्री की शादी करनी थी. इसी को लेकर दो माह पूर्व घर से कमाने निकला था कि जैसे ही कमा कर वापस लौटूंगा तो बेटी के हाथ पीले कर दूंगा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह मृतक का शव सचई गांव पहुंचेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है