रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर टोला बेलदारीबिगहा गांव में पइन में डूबने से मंगलवार की सुबह एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर रामाश्रय यादव का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त किशोर पइन किनारे शौच के लिए गया था जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. हालांकि उसके साथ दो और बच्चे साथ थे. जैसे ही उक्त किशोर को पइन में डूबते हुए देखा तो उसके घर पर जाकर सूचना दिया जहां से परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में वहां पहुंचे और और उक्त किशोर की खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में गहरे पानी से उसे निकाला गया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हथाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
मारपीट में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
काको. गया जिले के बेलाडीह निवासी शंभू लाठौर ने काको थाने में अपने भाई मुखिया लाठौर की हत्या कर दिये जाने के मामले में चाकंद थाना अंतर्गत मीराबिगहा निवासी पीपी लाठोर समेत 11 लोगों पर मारपीट कर हत्या कर दिये जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में उसने उल्लेख किया है कि घरेलू बात को लेकर उसके भाई मुखिया लाठौर तथा पीपी लाठौर के बीच नदियावां गांव में पंचायती हो रही थी. पंचायती समाप्त होने के बाद जब उसका भाई घर लौट रहा था तब पीपी लाठौर, पंडित लाठौर, विनोद लाठौर, बकरी लाठौर, धर्मेन्द्र लाठौर, मनोज लाठौर, अशोक लाठौर, जोगी लाठौर, पारस लाठौर, बबलू लाठौर ने मिलकर उसे लाठी-भाला से मारकर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया गया जहां डाक्टरों ने उसे विशेष इलाज के लिये सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. वहीं सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है