20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से दौड़ के लिए निकले किशोर का छोटकी अहरी के पास मिला शव

रतनी़ परसबिगहा थाना क्षेत्र के वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित बेलदारीबिगहा व सिकरिया गांव के बीच छोटकी अहरी के पास एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव की पहचान सिकरिया गांव निवासी विपिन कुमार का पुत्र सूरज कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गयी है.

रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित बेलदारीबिगहा व सिकरिया गांव के बीच छोटकी अहरी के पास एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव की पहचान सिकरिया गांव निवासी विपिन कुमार का पुत्र सूरज कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को अपने घर से दौड़ने जाने के लिए सुबह 4:30 बजे वभना-शकुराबाद रोड में गया था. सुबह लगभग छह बजे उक्त सड़क से कुछ राहगीर गुजर रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी. इसके बाद उन लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर आये और शव की पहचान की. हालांकि शव की पहचान होने पर तुरंत इसकी जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व गांव के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को बीच सड़क पर रख जाम कर दिया तथा इसकी सूचना थाने को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही परसबिगहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं डायल 112 नंबर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया. इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. उन लोगों का कहना था कि उक्त किशोर प्रतिदिन दौड़ने के लिए घर से आता था, इसे अज्ञात लोगों ने कहीं और हत्या कर शव को लाकर यहां पर रख दिया है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने, उचित मुआवजा दिए जाने तथा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम कर दिया. जबकि पुलिस बार-बार समझा रही थी कि देखने से प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है, चूंकि मृतक के एक साइड में गहरा चोट है. वहीं परिजन व ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे थे. सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे. कई स्कूली वाहन चालक एवं मोटरसाइकिल चालक से नोक-झोंक भी हुई. हालांकि थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया गया. इसके बाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक, जदयू नेता आदि लोग पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया तब जाकर ग्रामीण 3 घंटे बाद शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया. वहीं सड़क के दोनों तरफ वाहनों का परिचालन प्रारंभ कराया गया. जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली, वैसे ही घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था. इधर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मामला का पर्दाफाश हो पाएगा कि हत्या है या फिर दुर्घटना हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जो इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. पढ़ने में बहुत ही मेधावी था. बताया जाता है कि मैट्रिक में अच्छे मार्क्स मिला था. इस होनहार पुत्र के गम में पूरे परिवार जहां चीत्कार मार रहा था, वहीं गांव व आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. इधर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के पिता विपिन कुमार के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने को आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के अलावा तीन अन्य अलग-अलग जगहों पर सड़क मार्ग को जाम कर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था. सड़क जाम के दौरान राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मोटरसाइकिल एवं ऑटो लिंक रास्ते से अपने गंतव्य स्थान तक जाते दिखे. सिकरिया के ग्रामीणों द्वारा बेलदारीबिगहा गांव के समीप कुछ वाहन चालकों के साथ बदसलूकी कर कुछ ऑटो का शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि बेलदारीबिगहा गांव के लोग इसका विरोध किया तो आपस में दोनों गांव के लोग भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर भी चला. कई लोगों को मामूली चोटें भी आईं. पत्थरबाजी की सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो सभी लोग भाग खड़े हुए. घटना से निबटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें