जहानाबाद का पारा 43 के पार, गर्म हवा ने लोगों को किया परेशान

तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. जिलावासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है. पिछले कई दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:49 PM

तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. जिलावासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है. पिछले कई दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों काे हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं. जिले में पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है. बुधवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया. इधर तेज हवा और तल्ख धूप चलने के कारण किसान भी चिंतित हैं. कड़ाके की धूप और गर्म हवा के कारण खेतों में खड़ी फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है. आसमान आग उगल रहा है जिसकी तपिश से धरती पर लोग बेहाल हैं. सुबह के 10 बजते ही तेज धूप व भीषण गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रहा है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है. हालांकि लोग अपने जरूरत के मुताबिक घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान धूप व गर्मी से बचने के उपाय करते लोग देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा भी हिट वेब का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

सतर्कता बरतने की चिकित्सक दे रहे सलाह : जिले में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सक भी सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं. लगातार बढ़ती गर्मी के बीच अस्पतालों में डायरिया व पेट में दर्द जैसी शिकायतों को लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों को इस मौसम में अभी से सतर्कता बरतने को कह रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. वे तला, भूना चीज खाने से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही सूती कपड़ा पहनने, तेज धूप में नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि तेज धूप व गर्म हवा की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में सतर्कता से ही बीमारी से बचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version