मखदुमपुर में बाइक की टक्कर से पलटा टेंपो, एक की मौत, कई जख्मी
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप मंगलवार की शाम यात्री से भरा टेंपो व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी जिसमें एक यात्री की मौत हो गयी. जिसमें छह लोग घायल हैं. मृतक मोहनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी बताया जाता है.
मखदुमपुर.
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप मंगलवार की शाम यात्री से भरा टेंपो व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी जिसमें एक यात्री की मौत हो गयी. जिसमें छह लोग घायल हैं. मृतक मोहनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी बताया जाता है.
घायलों में मोहनपुर गांव निवासी मृतक का पत्नी इंदु देवी, रीता देवी, खरौना गांव निवासी मुन्नी मांझी, सरोज मांझी, राजकुमार एवं दो बच्चे शामिल हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल मुन्नी मांझी एवं सरोज मांझी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र मांझी अपनी पत्नी इंदु देवी को पोलियो का इलाज कराने चाकन्द बाजार गया था जो मंगलवार की शाम टेंपो पर सवार होकर अपना घर लौट रहा था, तभी नेर गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दिया जिससे सभी लोग घायल हो गये. वहीं घटनास्थल पर मौजूद रहे लोग घायलों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र मांझी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं गंभीर रूप से घायल रहे मुन्नी मांझी एवं सरोज मांझी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना के बाद मखदुमपुर रेफरल अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. इस बाबत मृतक की चाची रीता देवी ने बताया कि धर्मेंद्र हमलोगों को साथ लेकर पत्नी की इलाज कराने के लिए चाकन्द गया था. वहीं लौटते समय एक बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया और सभी लोग घायल हो गए एवं धर्मेंद्र की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है